श्रीनगर। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा थाना प्रभारियों के तबादले के बाद श्रीनगर कोतवाली का चार्ज नये प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी ने संभाल लिया है। इससे पूर्व श्रीनगर कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान को स्थानीय लोगों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस के जवानों ने विदाई दी। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान के श्रीनगर गढ़वाल में उनके कार्यकाल को सफल बताया। कहा कि उनके कार्यकाल में नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था से लेकर अपराध पर अंकुश रहा। वहीं श्रीनगर में बढ़ते नशे के व्यापार पर भी हरीओमराज चौहान द्वारा कार्रवाही करते हुए रोक लगाई गई। विदाई सयमारोह के बाद प्रभारी निरीक्षक हरिओम राज चौहान अपने नए कार्यक्षेत्र लैंसडाउन की ओर रवाना हुए। वहीं बुधवार को ही नये थाना प्रभारी रवी सैनी ने श्रीनगर कोतवाली का चार्ज ग्रहण कर लिया।
श्रीनगर प्रभारी निरीक्षक रवी सैनी इससे पहले ऋषिकेश कोतवालीए लाल कुंआए उधमसिंह नगरए देहादून के रायपुर व राजपुर थानाध्यक्ष भी रह चुके हैं।