पौड़ी। अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के पंचायती राज मंत्री व चोब्बटाखाल के विधायक सपपाल महाराज ने अपनी विधानसभा को 37 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काण्डई में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने विभिन्न मोटरमार्गए पंचायत भवनए पेयजल योजनाए पम्पिंग पेयजल योजनाए स्टील गार्ड सेतु का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इस दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने वंदना स्वागत गीत व सांस्कृतिक दल मोनिका टीम पायल क्लब द्वारा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इसके उपरांत विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत बिलखेत में पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि गुजरखण्ड पम्पिंग पेयजल योजना से कई गांवों को लाभ मिलेगा। विलखेत में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री महाराज ने जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चैहान को बिलखेत में साहसिक खेलों के प्रशिक्षण हेतु ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना के लिए भूमि तलाशने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि हिमाचल के बीर बिलिंग की तरह बिलखेत भी पैराग्लाइडिंग स्पोर्ट्स में विख्यात किया जायेगा। महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र की पेयजल व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए के विकासखण्ड जयहरीखाल के अंतर्गत 3 लाख 88 हजार की मठाली वल्ली पेयजल योजना, 71 लाख 25 हजार की बेबडी पेयजल योजना, 4 करोड़ 22 लाख 47 हजार की कांडा पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास करने के साथ ही 22 करोड 21 लाख की बडी धनराशि की गुर्जर खंड ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत 93 लाख 17 हजार की लागत की घेरुवा से गुर्जरखंड-मलाणा मोटर मार्ग योजना, राजकीय इण्टर कालेज, सिसल्डी तक 20 लाख 08 हजार के मोटर मार्ग, मेरैतपुर-कालौगांव-डेबडाली-ति