श्रीनगर। रेलवे टनल निर्माण कार्य के लिए हो रहे विस्फोटकों के उपयोग से लोगों में लगातार आक्रोश बना हुआ है। यहां स्थानीय लोगों ने जीआईएण्डटीआई के पास चल रहे रेलवे सुरंग निर्माण कार्य स्थल पर पहुंच जमकर हंगामा काटा। साथ ही रेलवे कार्यदाही संस्था व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस बीच रेलवे निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों व स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। स्थानीय लोगों ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी रेलवे के निर्माण कार्य में लगी कंपनी विस्फोटकों का उपयोग कर रही है। जिससे लोगों के घरों में दरारें आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे ही विस्फोटकों का उपयोग होता रहा तो उनके घरों की बुनियाद पूरी तरह से हिल जायेगी। आपको बता दें कि इन दिनों यहां श्रीनगर के पास ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत रेलवे सुरंग का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके तहत श्रीनगर के आशीष बिहार के नीचे से सुरंग गुजर रही है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में लगी कंपनी लगातार विस्फोटकों का उपयोग कर रही है। जिससे उनके घरों में दरारें आ रही हैं।
स्थानीय निवासी अमित धनाई ने बताया कि लगातार हो रही विस्फोटको के उपयोग की शिकायत स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी पौड़ी से की थी। कुछ समय तक निर्माण कार्य में लगी कंपनी ने विस्फोटकों पर रोक भी लगाई लेकिन एक बार फिर से कंपनी ने फिर से विस्फोटकों का प्रयोग शुरू कर दिया है।
प्रदर्शन करने वालों में निशांत कंडारी, दिव्याशु बहुगुणा, सूरज नेगी, विकास चैहान, कालू भंडारी आदि थे।