देवप्रयाग। गुरूवार देर शाम एक वाहन देवप्रयाग से ऋषिकेश की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कौड़ियाल के पास वाहन अनियंत्रित होकर लगभग पांच सौ मीटर गहरी खाई मे गिर गया। इस दौरान वाहन मे सवार योगेश उम्र (21) वर्ष किसी तरह वाहन से छिटक्कर पहाड़ी से जा टकराया और वाहन गंगा मे समा गया। सूचना पर देवप्रयाग पुलिस और एसडीआरएफ ने मौके से योगेश का शव तो बरामद कर लिया, लेकिन वाहन में फसें एक ओर अन्य व्यक्ति की अभी तक कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि वाहन गंगा मे समा गया है। अंधेरा होने के चलते रात को एसडीआरएफ सर्चिंग अभियान नहीं चला पाई, जिसके चलते आज सुबह से ही स्थानीय पुलिस के साथ एसडीआरएफ की डीप डाइविंग टीम रेसक्यू मे जुट गई है।
एसडीआरएफ के इंचार्ज कविन्द्र सजवाण ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि वाहन मे एक अन्य व्यक्ति भी सवार हो सकता है। बहरहाल टीम गंगा मे डूबे वाहन की तलाश मे जुटी हुई है। अगर वाहन मिल जाता है तो वाहन में कितने सवार थे इसकी स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। फिलहाल एसडीआरएफ लगातार सर्च अभियान में जुटी हुई है।