देेवप्रयाग शिव मूर्ति के पास दो स्कूटियों में भिंडत, ट्रक के नीचे आने से महिला की मौत
स्कूटी से ऋषिकेश जा रहें थे दंपति
देवप्रयाग। बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिव मूर्ति के पास दो स्कूटियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें एक महिला सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एक गंभीर रूप घायल को देवप्रयाग सीएचसी से श्रीनगर रेफर किया गया। देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि बदरीनाथ हाईवे पर शिवमूर्ति के पास रविवार को करीब एक बजे के करीब दो स्कूटियों की आमने समाने की भिंडत हो गईं। जिसमें ऋषिकेश के ओर जा रहें दपंति स्कूटी से गिरकर गये और महिला ट्रक के नीचे आ गये। घटना में कांति देवी(42) पत्नी वचन सिंह, हिंडोलाखाल निवासी की मौके पर मौत हो गई है।
जबकि गंभीर रूप से घायल वचन सिंह(55) पुत्र चैत सिंह को स्थानीय लोगों की मदद से देवप्रयाग सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों बेस चिकित्सालय रेफर कर दिया। कोतवाल शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्डम के लिए श्रीनगर भेजा जा रहा है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उन्होने बताया टक्कर मारकर मौके पर फरार स्कूटी सवार को ब्यासी में पकड़ लिया गया है