सहारनपुर से चोरी के सामान के साथ एक सुनार गिरफ्तार
पूर्व में पकडे़ गये चोर के निशानदेही पर उप्र पहुंची श्रीनगर पुलिस
मुख्य चोर ने दोनों हॉस्टल वार्डन के घर दिया था चोरी को अजांम
श्रीनगर। श्रीनगर कोतवाली पुलिस ने पूर्व में हॉस्टल वार्डन के आवास पर हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने एक सुनार को गिरफ्तार किया है। बीते नवम्बर 2022 में गढ़वाल विवि के मुख्य हॉस्टल वार्डन प्रो. दीपक कुमार के आवास पर चोरी की घटना सामने आयी थी। इस मामले में प्रो. दीपक ने श्रीनगर कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत करवाया था। चोरी की घटना को गंभीरता से देखते हुए एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा टीम गठित की गई।

श्रीनगर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष पैंथवाल को विवेचना अधिकारी बनाया गया। एसएसआई संतोष पैंथवाल के नेतृत्व मेंं टीम ने पूर्व में छात्रावास अधीक्षक डा. बबिता पाटनी के आवास पर हुई चोरी की घटना में पकड़े गये आरोपी के निशानदेही पर टीम को सहारनपुर भेजा गया। मामले में पहले ही मुख्य चोर मोहम्मद आरिफ पुत्र मुरसलीन निवासी गंदेबड़ा थाना फतेहपुर सहारनपुर से चोर को गिरफ्तार हो चुकी है। जो कि कारपेंटर का काम करता है और विश्वविद्यालय में ही छात्रा हॉस्टल का में कार्य करता था। जहां पर आरोपी द्वारा दीपक कुमार के घर पर भी जाकर अक्टूबर महीने में रिपेयरिंग का काम किया था। पूछाताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ दिनों तक उसने घर की रेकी की और घर पर कोई न होने के चलते ज्वैरातों पर हाथ साफ कर उसे अपने गांव के सुनहार के पास बेच दिए।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस की टीम सहारनपुर पहुंची जहां से सुनार मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद जमीर अहमद निवासी मदीना मस्जिद, मुस्लिम कॉलोनी, छुटमलपुर थाना फतेहपुर, सहारनपुर उत्तर प्रदेश को चोरी के बरामद माल मंगलसूत्र, पीली धातु दो बाली, पीली धातु एक अंगूठी, 6 सिक्के सफेद धातु के साथ श्रीनगर लाया गया। पैंथवाल ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के पश्चात जेल भेज दिया गया है। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष पैंथवाल, हेड कांस्टेबल दीपक मेवाड,़ हेड कांस्टेबल संदीप चौहान आदि मौजूद थे