• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

देवप्रयाग में पैर फिसलने से गंगा नदी में डूबने वाले 02 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी

Feb 6, 2023
Rescue operation of 02 minor children who drowned in river Ganga due to slipping in Devprayag continues
Spread the love

श्रीनगर। धनेश्वर मन्दिर देवप्रयाग के नीचे नदी किनारे खेलते समय पैर फिसलने से एक 8 साल का अभिषेक गंगा नदी में गिर गया। अभिषेक को बचाने के लिए नदी में कूदा बड़ा भाई आदेश भी नदी के तेज बहाव में बह गया। घटना की सूचना मिलने के बाद से ही एसडीआरएफ व पुलिस के जवान रेस्क्यू एवं सर्च अभियान में जुटे हुए हैं।

छरअसल घटना रविवार की है। जब धनेश्वर मन्दिर देवप्रयाग के नीचे नदी किनारे 4 बच्चे खेलने के लिए गए थे,। खेलते समय अभिषेक का पैर फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया जिसको बचाने के लिए उसका बड़ा भाई आदेश नदी में कूट गया। जब वह दोनों नदी में काफी आगे निकल गए तो अन्य दो बच्चे वहाॅ सें डर कर भाग गए। और इसकी सूचना अन्य लोगों को दी। सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस के जवानों द्वारा रेस्क्यू एवं सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। आज सुबह से ही पुलिस व एसडीआरएफ के जवान एक बार फिर रेस्क्यू में जुट गये है।

देवप्रयाग में पैर फिसलने से गंगा नदी में डूबने वाले 02 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी
देवप्रयाग में पैर फिसलने से गंगा नदी में डूबने वाले 02 नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस उपाधीक्षक सर्किल श्रीनगर को मय पुलिस एवं एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुँचने एवं त्वरित कार्यवाही कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुये बच्चों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया। निर्गत दिशा निर्देशों के क्रम में बिना समय गंवाये हुये पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में जनपद के थाना देवप्रयाग पुलिस एवं एसडीआरएफ टीम रात्रि से लगातार बच्चों का रेस्क्यू कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page