तनुज बडोनी
कीर्तिनगर। कीर्तिनगर ब्लाॅक के बागवान में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल यहाॅ एक ओवरलोड ट्रक सड़क पर ही पलट गया। जिसकी चपेट में एक स्कूटी सवार आ गया। स्कूटी सवार के ट्रक के ऊपर लदे भारी भरकम सामान के नीचे दब गया। घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं स्थानीय लोगों ने ट्रक चालकों को दबोच लिया। पुलिस के मौके पर पहुॅचने के बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। क्रेन की सहायता से स्कूटी सवार को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। अंदेषा जताया जा रहा है कि स्कूटी सवार ने दम तोड़ दिया है। पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।
बागवान के पास सड़क पर पलटे ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत
