श्रीनगर गढ़वाल। अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण में अभी तक दोषियों को सजा न मिलने से जनता में आक्रोश है। श्रीनगर के स्थानीय गोला पार्क में विभिन्न संगठनों से जुड़े युवाओं ने मुख्यमंत्री के बयान की प्रतियां जलाई। यहां जुटे युवाओं ने मुख्यमंत्री के उस बयान की प्रतियां जलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सरकार संकल्पबद्व है। साथ ही युवाओं ने महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 की प्रतियाॅ भी बाजार में महिलाओं के बीच वितरित किए। युवाओं का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड को 5 महीनें बीतने वाले हैं लेकिन अभी तक दोषियों को सजा नही मिली है। सरकार की कमजोर पैरवी के कारण अंकिता के परिजन न्याय के लिए भटक रहे हैं। कहा कि अगर सरकार महिलाओं का कार्य स्थल पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के अनुसार चलती तो अब तक दोषियों पर कठोर कार्यवाही हो जाती। प्रदर्शन के दौरान युवाओं ने वीआईपी के नाम का खुलासा किये जाने की मांग। व सरकार पर पर्दे के पीछे रहकर केस को कमजोर करने की साजिश करने का आरोप लगाया।