श्रीनगर। सभी कह रहे हैं सब जगह हो हल्ला है कि धाकड़ धामी धाकड़ धामी, कोई धाकड़ की परिभाषा तो बताये किस बात के धाकड़ हैं मुख्यमंत्री धामी, प्रदेश मे बेरोजगारों के साथ जो मज़ाक भर्ती परीक्षाओ मे हो रहा है क़्या इस बात के धाकड़ धामी, यह देवों की भूमि है यंहा धाकड़ नहीं शांत व्यक्तित्व के मुखिया की आवश्यकता है, जो प्रदेश के विकास पर फोकस कर सके न कि जनता, युवाओं की मंशा पर पानी फेरे यह बात आज ऋषिकेश पहुंचे पूर्व कैबनेट मंत्री और वर्तमान कांग्रेस नेता डॉ हरक सिंह ने कही।
यह बात सही है कि डॉ हरक को नहीं पड़ता फरक, वह जो कहना होता है कह देते हैं, आज मीडिया से मुख़ातिब होते हुए उन्होंने वर्तमान मे डबल इंजन की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जनता के साथ जमकर खेला हो रहा है, वर्तमान मे उन्होंने भर्ती परीक्षाओं के घोटालों को हाइलाइट करते हुए कहा कि प्रदेश इस समय पूरे देश मे घोटालों के लिए मशहूर हो गया है जिन घोटालों मे भाजपा के ही कददावर नेतावो के नाम भी आये लेकिन प्रदेश और भाजपा के शीर्ष नेताओं पर इसका कोई फर्क नहीं है,यही कारण है कि भाजपा दल खावो पचावो की राजीनीति मे मशगूल है, उन्होंने कहा कि इसका नतीजा आगामी निकाय एवं लोक सभा चुनाव मे भाजपा को भुगतना पड़ेगा।लोकसभा चुनाव की उनकी दावेदारी पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह कुछ दिनों तक शांत थे लेकिन वह अब ग्रास रूट पर काम कर रहे हैं रही चुनाव लड़ने की बात तो उन्होंने इस बात को शीर्ष नेतृत्व के पाले मे गेंद डालते हुए कहा कि यह निर्णय हाईकमान का होगा फिलहाल तो वह अपनी भूमिका पार्टी के सेवक बनकर निभा रहे हैं।