हरिद्वार में एई-जेई पेपर लीक मामले की जांच कर रही एसआईटी ने कोचिंग करने वाले छात्रों को पैसे लेकर नकल कराने वाले एक कोचिंग सेंटर संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी विक्की रुड़की में जीनीयस एजुकेशन प्वाइंट के नाम से कोचिंग सेंटर चलाता था। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कोचिंग सेंटर संचालक विक्की पेपर लीक करने वाले गिरोह के संपर्क में था और उसने भी एक पेपर खरीद कर कोचिंग कर रहे छात्रों को नकल कराई। इसकी एवज में उसने छात्रों से 19 लाख रुपए भी वसूल लिए। आरोपी के पास से पुलिस को 2 लाख रूपए कैश और कई ब्लैंक चेक बरामद हुए हैं। एसएसपी ने यह भी कहा कि कुछ कोचिंग सेंटर द्वारा कुछ छात्र संगठनों को फंडिंग की जा रही थी जिससे वे पेपर निरस्त कराने के लिए धरना प्रदर्शन कर माहौल बनाएं।