श्रीनगर में कांग्रेस व गढ़वाल विवि के छात्रों का प्रदर्शन
देहरादून में युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद आज उत्तराखण्ड़ के अन्य क्षेत्रों में भी प्रदर्शन किया गया। पौड़ी जिले के श्रीनगर गढ़वाल में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेसी नेता अजय कुमार लल्लू, मनीश खंडूडी समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेसियों ने हाथ पर काली पट्टी बांध अपना विरोध जताया। वहीं दूसरी ओर गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी लाठीचार्ज के विरोध में अपना आक्रोश व्यक्त किया। युवाओं ने विश्वविद्यालय गेट से लेकर गोला पार्क तक विरोध स्वरूप रैली भी निकाली। इस दौरान युवाओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार उन सभी की आवाज को बंद कर रही है जो भ्रश्टाचार, भर्ती घोटालों पर आवाज उठा रही है। यह तानाशाही सरकार है। प्रदेश में दो बार ही इस तरह की घटनाएं देखने को मिली और दोनों भाजपा सरकार के दौरान घटित हुई है।

हल्द्वानी में भी विरोध जारी, सीबीआई जाॅच की मांग
भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे बेरोजगारों पर देहरादून में हुए लाठीचार्ज के विरोध में आज पूरे प्रदेश में युवा मुखर हो गए है। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने धरना प्रदर्शन किया। लाठीचार्ज के विरोध में युवाओं ने राज्य सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, युवाओं का कहना है कि वो एक के बाद एक कई भर्तियों का पेपर दे चुके हैं और हर भर्ती का पेपर लीक हो रहा है, लिहाजा वह निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, लेकिन सीबीआई जांच कराने के बजाय उन्हें पुलिस से पिटवाया जा रहा है। जो कि उत्तराखंड के युवाओं के साथ कुठाराघात है। युवाओं का साफ तौर से कहना है कि जब तक सीबीआई जांच नहीं होगी तब तक वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहेंगे, वहीं युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए बुध पार्क के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है, सिटी मजिस्ट्रेट एसपी सिटी सहित सभी अधिकारी मौके पर अपनी नजर बनाए हुए हैं।
गोपेश्वर में भी छात्रों का प्रदर्शन, हैंडसम धामी मुर्दाबाद के लगे नारे
सीमांत जनपद चमोली के बेरोजगार युवाओं ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर से बस स्टेशन तक जुलूस निकाला। यहाॅ युवाओं ने बस स्टेशन गोपेश्वर में सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। युवाओं ने हाथ में हैंडसम धामी मुर्दाबाद लिखी तख्तीयाॅ पकड़ अपना विरोध व्यक्त किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवा पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच करने की मांग करते रहे। साथ ही सरकार द्वारा देहरादून में अपने अधिकारों और अपने भविष्य की चिंता को लेकर आंदोलन कर रहे युवाओं पर बल का प्रयोग किए जाने का विरोध किया। छात्रों ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार पेपर लीक के मामले बढ़ते जा रहे हैं और बच्चे अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। वें सरकार से एक ही मांग करते हैं कि जितने भी पेपर लीक हुए हैं और जिनमें आशंका है, उन सभी की सीबीआई जांच करवाई जाए।

अल्मोड़ा में लाठीचार्ज का विरोध, आधा घंटा लगा रहा जाम
परीक्षा घोटालों व लाठीचार्ज के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठी चार्ज के विरोध में अल्मोड़ा में तीखा प्रदर्शन देखने को मिला। अल्मोड़ा में छात्र-छात्राओं के साथ कांग्रेस, यूकेडी, आम आदमी पार्टी सहित कई संगठनों के लोगों ने परीक्षा घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। चैद्यानपाटा में राजनीतिक पार्टी ने धामी सरकार का पुतला फूंका और मुख्य सड़क पर सांकेतिक धरना देकर चक्काजाम किया। इससे करीब आधा घंटा सड़क पर जमा लगा रहा। माल रोड पर धरने पर बैठे राजनैतिक दलों के नही उठने पर पुलिस प्रशासन ने बलपूर्वक आंदोलन कर रहे लोगो को उठाया। इस बीच आंदोलनकारियों और पुलिस प्रशासन के बीच जमकर नोकझोक व धक्कामुकी हुई।

रामनगर में फूंका सीएम धामी का पुतला
रामनगर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रानीखेत रोड पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पुतला फूंका पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत ने बताया कि गुरुवार को देहरादून गांधी चैक पर हजारों युवा गांधीवादी तरीके से परीक्षा मामलों में हुए घोटालों की सीबीआई जांच मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के इशारे पर प्रदर्शनकारी बेरोजगार युवाओं पर बर्बरता पूर्वक किए गए लाठीचार्ज की उन्होंने निंदा करते हुए कहा कि सरकार को इस मामले में सीबीआई जांच करानी चाहिए तथा सरकार ने अपनी नाकामी को छुपाने के लिए यह लाठीचार्ज करवाया है उन्होंने कहा कि कांग्रेस का विरोध करती है और सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी।