कीर्तिनगर। चौरास क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू न होने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोष बना हुआ है। आक्रोषित लोगों ने यहाॅ सड़क को जाम करने की कोशिश की। इस दौरान प्रशासन ओर स्थानीय ग्रामीणों के बीच तीखी नौक-झौंक देखने को मिला। बड़ी संख्या में चैरास के लोग मंगसू में एकत्रित हुए। यहाॅ स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंगसू-सुपाणा सड़क पर धरने पर बैठ मार्ग बाधित कर दिया। हंगामा बढ़ता देख कीर्तिनगर तहसीलदार सुनील राज, जल संस्थान के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे व प्रदर्षनकारियों से जलसंस्थान के अधिकारियों की वार्ता करवाई। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। अब गर्मीयाॅ भी आने वाली है ऐसे में पानी की आपूर्ति सुचारू न होने से आने वाले समय में ग्रामीणों को ओर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं जल् संस्थान के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकि दिक्कतों के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हुई थी, वैक्लपिक व्यवस्था बनाई जा रही है। जल्द ही ग्रामीणों के प्रर्याप्त पेयजल उपलब्ध करा दिया जायेगा।