पौड़ी गढ़वाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पौड़ी दौरे में जिला कांग्रेस कमेटी पौड़ी, युवा कांग्रेस और एनएसयूआई से जुड़े युवाओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। युवाओं का कहना है कि सीएम धामी के पदभार ग्रहण करने के बाद से ही प्रदेश में लगातार भर्ती घोटाले हो रहे हैं और भर्ती घोटालों को अंजाम देने वाले लोगों पर भी कोई कठोर कार्यवाही नहीं हो पा रही है जिसे युवा स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है जिसके विरोध में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के गो बैक के नारे लगाते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए। वही विरोध करने वाले सभी लोगों को पुलिस ने पकड़कर शहर से बाहर ले गई है।