पौड़ी गढ़वाल। अपने दो दिवसीय पौड़ी दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी CM Pushkar Singh Dhami ने पौड़ी नगर से कुछ किलोमीटर दूर रावत गांव में बने होम स्टे पठाल Home Stay Pathaal में रात्री विश्राम किया। इस दौरान उन्होनें पहाड़ी व्यंजनों का स्वाद लिया। साथ ही सुबह की शुरूआत योग के साथ की। यहाॅ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को योगिक सोलेस Yogic Solace की संस्थापक रोमा भद्रा ने 40 मिनट का योगाभ्यास करवाया। योगाभ्यास से पहले सीएम ने रावत गांव का भ्रमण भी किया। साथ ही स्थानीय ग्रामीणों के साथ मुलाकात भी की।

योगाभ्यास करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अधिकारियों की बैठक लेने पौड़ी मुख्यालय की ओर रवाना हुए। इस दौरान उन्होनें कहा कि पठाल होम स्टे की व्यवस्थाऐं बेहतरीन है। इस तरह के होम स्टे पहाड़ों में पलायन को रोकने मे मददगार साबित हो रहे हैं। वहीं इससे ग्रामीणों की आजीविका भी बढ़ रही है। साथ ही उन्होनें कहा कि योग तन ओर मन को स्वस्थ रखता है। अपनी दिनचर्या की शुरूआत योग के साथ करनी चाहिए। वहीं योगिक सोलेस की संस्थपक रोमा भद्रा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की योगिक सोलेस द्वारा ग्राम चंदोला राईन में एक योग चिकित्सा केंद्र की स्थापना की गई है। साथ ही योगिक सोलेस के द्वारा पौड़ी शहर में कई योग शिवरों का आयोजन भी किया जा चुका है। भविष्य में भी शिविरों का आयोजन विभिन्न क्षेत्रों में किया जायेगा।