• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

कुछ लोग भर्ती प्रकिया को होने ही नहीं देना चाहते इसलिये भर्ती प्रकिया में अफवाह फैलाकर बाधा उत्पन कर रहे हैं : सीएम धामी

Feb 13, 2023
अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं : सीएम पहाडों में गुलदार भालू के हमले पलायन का मुख्य कारण : सीएम भर्ती प्रकिया में अफवाह फैलाकर बाधा उत्पन कर रहे लोगों पर होगी कार्यवाही : सीएम
Spread the love

अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं : सीएम

पहाडों में गुलदार भालू के हमले पलायन का मुख्य कारण : सीएम

भर्ती प्रकिया में अफवाह फैलाकर बाधा उत्पन कर रहे लोगों पर होगी कार्यवाही : सीएम

पौड़ी गढ़वाल।  पौड़ी दौरे पर रहे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज विकास भवन सभागार में आला अधिकारियां के साथ समीक्षा बैठक की वहीं इससे पहले पहले सीएम धामी एनसीसी कैडिटस और अन्य प्रतिभावानशाली छात्रों से मुलाकात कर गांव से हो रहे पलायन के कारणों को जाना और छात्रों से पलायन रोकथाम पर सुझाव भी लिये, सीएम धामी से छात्रों ने शिक्षा स्वास्थ पेयजल सडक जैसी मूलभूत सुविधाओं के न होने और पहाडों में गुलदार भालू के हमले लगातार बढने को पलायन का मुख्य कारण बताया, वहीं आबाद खेती को नुकसान पहुंचा रहे जंगली जानवरों से निजात दिलाने पर संवाद किया, वहीं सीएम धामी ने समीक्षा बैठक में पौड़ी को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिये पर्यटन सम्भावनाओं को जिले में बढाने पर जोर दिया इसके लिये कल्कट्रैट भवन को नया लूक देने शहर में म्यूजियम बनाने और साहासिक खेलो से जिले की दशा बदलने पर जोर दिया, जबकि शहर की समस्याओं पर सीएम ने गौर फरमाया जिसमें कूडा निस्तारण के लिये ट्रैचिंग ग्राउंड ने होने, शहर में बाईपास का निर्माण न होने ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन होने और रांसी के आसपास व अन्य जगहो पर हैलीपैड निर्माण करवाने पर जोर दिया गया

वहीं सीएम धामी ने कहा भगत सिंह कोशियारी के महाराष्ट्र राज्यपाल से इस्तीफा देने पर कहा कि प्रदेश उनके अब तक के अनुभवों का फायदा संगठन और राज्य को मिलेगा वहीं धामी ने अंकिता भण्डारी मामले पर कहा कि सरकार के द्वारा बेटी अंकिता को इंसाफ दिलाने के लिये हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं, सीएम ने भर्ती प्रकिया में नकल की अफवाह फैलाने वालों का बयान देने हुए कहा कि कुछ लोग भर्ती प्रकिया को होने ही नहीं देना चाहते इसलिये भर्ती प्रकिया में अफवाह फैलाकर बाधा उत्पन कर रहे लोगों को ठोस कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page