श्रीनगर। साढ़े तीन करोड़ की लागत से बने शरादा स्नान घाट की सौगात श्रीनगर वासियों को मिल गई है। सूबे के कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक डाॅ धन सिंह रावत ने सोमवार को शरादा स्नान घाट का लोकापर्ण किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि धारी देवी मंदिर के समीप भी एक भव्य स्नान घाट बनाया जायेगा। जिसके लिए वे प्रयासरत हैं जल्द ही धारी देवी में भी भव्य स्नान घाट की सौगात दी जायेगी। जिसका लाभ धारी देवी मंदिर में पहुॅचने वाले श्रद्वालुओं को मिल पायेगा। कहा कि शारदा स्नान घाट की मांग स्थानीय लोगों द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही थी आज घाट स्थानीय लोगों को समर्पित कर दिया गया है। अब यहाॅ प्रत्येक दिन भव्य रूप से गंगा आरती हो पायेगी।
कहा कि धारी देवी में पार्किंग व घाट बनाने के लिए जल्द ही जबट भी जारी कर दिया जायेगा। वहीं इस दौरान डाॅ धन सिंह रावत, गंगा आरती के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी समेत भाजपा के मंडल अध्यक्ष व स्थानीय लोगों द्वारा गंगा आरती भी की गई।इस दौरान भाजपा नेता गिरीश पैन्यूली, अतर असवाल, मानवर बिश्ट, लखपत भंडारी, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।