श्रीनगर गढ़वाल। आर्यन छात्र संगठन ने गढ़वाल केन्द्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2023-24 से सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में उत्तराखंड के छात्र-छात्राओ को 50 प्रतिशत सीटें कैंपस प्रवेश में दिये जाने की मांग की है। छात्रसंघ महासचिव सम्राट राणा के नेतृत्व में आर्यन संगठन से जुड़े छात्रों ने गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो अन्नपूर्णा नौटियाल से विभिन्न मांगों को लेकर मुलाकात की। इस दौरान छात्रों ने गढ़वाल विश्वविद्यालय के तीनों परिसरों में बायोमैट्रिक की सुविधा उपलब्ध कराये जाने की मांग की। साथ ही चार सूत्रिय मांगों को लेकर कुलपति को ज्ञापन सौंपा।
छात्रसंघ महासचिव सम्राट राणा ने कहा कि बिड़ला परिसर के महिला छात्रावास को जल्द से जल्द आवास के लिए सुचारू किया जाये। कहा कि छात्रावास के सुचारू न होने से कई निर्धन छात्राओं को भारी भरकम किराया देकर बाहर रहना पड़ रहा है। साथ ही उन्होनें चैरास परिसर में वी.सी. कार्यालय स्थापित करने की मांग भी की। जिससे कि चैरास परिसर के छात्र -छात्राऔ की समस्याऔ का निराकरण वहीं किया जा सके। सम्राट राणा ने कहा कि गढ़वाल विश्वविद्यालय में जल्द से जल्द नये परीक्षा स्थाई नियंत्रक और रजिस्ट्रार की स्थाई नियुक्ति हो। वहीं कुलपति ने छात्रों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।