पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी ब्लॉक के निशणी गांव में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल लाइन ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। यहाॅ ठेकेदार द्वारा पानी की पाइप लाईनों को भूमिगत करने के बजाय खुला छोड़ दिया गया है। जो आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रही है। सबंधित ठेकेदार द्वारा यहाॅ पेयजल योजना की इतिश्री की गई है। जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। यहाॅ खुली पड़ी पेयजल लाइन से ग्रामीण दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि कई लोग गांव में खुली बिछी हुई जल जीवन मिशन की पाइप लाइनों में उलझने के चलते चोटिल हो चुके हैं। यहाॅ तक की एक बुजुर्ग मनबर सिंह पाइप लाइन पर ठोकर लगने से पथरीले रास्ते पर गिर गया। जिसमें बजुर्ग को काफी चोटें आई है और वह अस्पताल में भर्ती है।

स्थानीय ग्रामीण रोबीन सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत बिछी पाइप लाइनों को भूमिगत करने की मांग प्रशासन से की है। वहीं विभाग का कहना है कि जो भी ग्रामीण पेयजल लाइनों के कारण चोटिल हुए हैं उनके उपचार के लिए ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है। कहा कि अभी पेयजल योजना का कार्य चल रहा है जल्द ही पाइपों को भूमिगत कर दिया जायेगा।