पौड़ी गढ़वाल : पौड़ी में गर्मी शुरू होने से पहले ही शहर में पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है। यहां अनियमित पेयजल आपूर्ति स्थानीय जनता की तकलीफ बढ़ा रही है। जिससे स्थानीय लोगो में अब जल संस्थान के खिलाफ आक्रोश बढ़ रहा है। दरअसल शहर में नानघाट और श्रीनगर पेयजल पंपिंग योजना से पेयजल आपूर्ति की जाती है लेकिन दोनो पेयजल पंपिंग योजनाएं जल संस्थान और विद्युत विभाग दोनो ही विभागो की लापरवाही का खामियाजा भुगत रही है।

एक ओर जहां जल संस्थान लीकेज की समस्या को दूर नही कर पा रहा है तो वहीं विधुत विभाग द्वारा बार बार शट डाउन किए जाने से पौड़ी में नियमित तौर पर पानी की सप्लाई नही हो पा रही है। जिसका खामियाजा अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। रोज पानी की किल्लत से जूझ रहे शहरवासी ने पौड़ी जल संस्थान का घेराव किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी ही यह हाल है तो आने वाले गर्मियों में जनता की प्यास कैसे बुझ पाएगी वहीं जल संस्थान के सहायक अभियंता ने दावा किया है की लीकेज की समस्या को जल्द दूर करवा लिया जाएगा। जबकि गर्मी से निपटने के लिए पानी के टैंकर भेजकर पेयजल आपूर्ति करवाई जायेगी।