पतंग के मांझे में फसा चील, ढाई घंटे तक चला रेस्क्यू
Feb 16, 2023
Spread the love
पौड़ी गढ़वाल : गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला परिसर में एक पेड़ पर लगे पतंग के मांझे में एक चील फंस गया। चील के पेड़ पर फंसे होने की सूचना जब गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों को मिली तो उन्होनें तुरंत चील को रेस्क्यू करने का कार्य शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से चील को रेस्क्यू किया गया। ढाई घंटेकी कड़ी मसक्कत के बाद चील को मांझे से अलग किया गया। जिसके बाद चील हवा में उड़ते हुए यहाॅ से चला गया। इधर रेस्क्यू करने वाले लोगों का कहना था कि उन्होनें वन विभाग से भी चील के फंसे होने की सूचना दी थी लेकिन वन विभाग द्वारा संसाधन उपलब्ध न होने की बात कही गई, जिसके बाद उन्होनें स्वयं ही रेस्क्यू आपरेशन शुरू कर दिया।
कहा कि चाईनीज प्लास्टिक वाले मांझों से कही पक्षीयाॅ इसकी चपेट में आकर घायल हो रही हैं, और कई पक्षियों की मौत भी हो रही है। कहा कि प्रशासन को प्लास्टिक वाले मांझे बैन कर देने चाहिए जिससे कि पक्षियों को किसी तरह कि हानी न पहुॅचे।