देवप्रयाग। कीर्तिनगर ब्लाॅक के अंतर्गत लक्ष्मोली-हिंसरियाखाल-जामणीखाल मोटरमार्ग के हाॅटमिक्स का कार्य शुरू हो गया है। शुक्रवार को स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने विधिवत इसका शिलान्यास किया।
आपको बता दें कि पांच करोड़ 46 लाख 52 हजार रूपये की लगातार से लक्ष्मोली-हिसरियाखाल-जामणीखाल मोटरमार्ग के किमी 1 से 32 किमी में बीएमएसडीबीसी योजना के तहत डामरीकरण का कार्य किया जाना है। जिसकी स्वीकृत लंबाई 26 किमी के करीब है। विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि लक्ष्मोली-हिसरियाखाल-जामणीखाल मोटरमार्ग को स्टेट हाईवे बनाने की क्षेत्रवासियों की बहुत पुरानी मांग थी। जिसकी घोषणा पिछले कार्यकाल के दौरान ही कर दी गई थी। अब विधिवत इसका कार्य शुरू किया गया है।

इस दौरान विधायक विनोद कंडारी ने गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए इसे शीध्र बनाने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। वहीं उन्होनें बताया कि 31 मार्च तक लक्ष्मोली-हिसरियाखाल-जामणीखाल मोटरमार्ग का डामरीकरण का कार्य पूरा कर लिया जायेगा।