बेरोजगारों पर लाठीचार्ज को लेकर पूर्व सीएम ने मांगी माफी,
सीएम बदलने की सुगबुगाहट को बताया अफवाह
कहा राज्य को स्थाई सरकार की आवश्यकता।
श्रीनगर गढ़वाल ।श्रीनगर गढ़वाल पहुॅचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत Ex Cm Trivendra Singh Rawat ने बड़ा बयान दिया है। यहाॅ उन्होनें बेराजगारों पर हुए लाठीचार्ज के लिए माफी मांगी है। कहा कि राज्य का पूर्व मुख्यमंत्री होने के नाते वें सभी युवाओं से लाठीचार्ज को लेकर माफी मांगते हैं। साथ ही उन्होनें कहा कि बेराजगारों पर लाठी चार्ज करना उत्तराखण्ड की तासीर नहीं है।
अपने जोशीमठ दौरे के दौरान श्रीनगर पहुॅचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ श्रीनगर गढ़वाल में बैठक की। इस दौरान उन्होनें पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पेपर लीक को लेकर सरकार ने त्वरित कार्यवाही की है। साथ ही पेपर लीक की घटना से सरकार ने सबक भी लिया है कि भविष्य में इस तरह की घटना दुबारा न हो। वहीं सीएम बदलने की सुगबुगाहट को लेकर त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि यह अफवाह मात्र है, राज्य को स्थाई सरकार की आवश्यकता है। जोशीमठ आपदा पर बात करते हुए उन्होनें कहा कि जोशीमठ में आई दरारों को लेकर विशेषज्ञ जाॅच कर रहे हैं, जाॅच रिर्पोट जब स्पष्ट हो जायेगी उसके बाद ही स्थाई समाधान निकाला जायेगा, जोशीमठ के लोगों को धैर्य रखने की आवश्यकता है।