शिवरात्रि के दिन घोषित हो गई भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने की तिथि
ओंकारेश्वर मन्दिर को सजाया गया आठ कुंतल फूलों से
शीतकालीन गददीस्थल है ओमकारेश्वर मंदिर
विधि-विधान के साथ 25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट
रुद्रप्रयाग। 11वें ज्योतिर्लिंग भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने व पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से कैलाश रवाना होने की तिथि घोषित हो गई हैं। आज महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर में भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने व पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के धाम रवाना होने की तिथि पंचाग गणना के अनुसार विद्वान आचार्यों, बद्री केदार मन्दिर समिति के पदाधिकारियों, अधिकारियों व हक- हकूकधारियो की मौजूदगी में घोषित की गई। तिथि घोषित करने के लिये आंेकारेश्वर मन्दिर को 8 कुन्तल गेंदें के फूलों से सजाया गया है। महाशिवरात्रि पर्व पर शीतकालीन गद्दीस्थल आंेकारेश्वर मन्दिर में विगत वर्षों की भांति विभिन्न शहरों के दानियों द्वारा भण्डारे का आयोजन किया जा रहा है तथा इस बार विश्वनाथ मन्दिर गुप्तकाशी को भी फूलों से भव्य रूप दिया गया है। यहाॅ मत्रोंउच्चारण के बाद बाबा केदार की डोली केदार धाम रवाना होने समेत केदरानाथ कपाट खुलने की तीथि घोषित की गई।
आपको बता दें कि 25 अप्रैल को बाबा केदारनाथ के कपाट खुलेंगे।
21 को बाबा केदार की चल विग्रह डोली ऊखीमठ से प्रस्थान कर गुप्तकाशी में रात्रि विश्राम करेगी ।
उसके बाद 22 को बाबा केदार की डोली फाटा पहुॅचेगी। 23 को गोरिकुण्ड और
24 को केदारनाथ में बाबा केदार की डोली पहुंचेगी।
25 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर मेष लग्न में बाबा केदारनाथ के कपाट खुलेंगे ।