पौड़ी गढ़वाल : अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले और देहरादून में युवाओं के साथ हुई लाठीचार्ज मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल से जुड़े पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी पौड़ी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। उक्रांद के केंद्रीय महामंत्री सुरेश चंद्र जुयाल ने बताया कि उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए इस पत्र के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को अवगत करवाना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में अब तक परिवार वालों को न्याय नहीं मिल पाया है
ये भी पढ़े – जल विद्युत परियोजना की नहर में एक व्यक्ति ने मारी कूद
साथ ही देहरादून में युवा शांतिपूर्ण तरीके से अपन मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे वही दूसरी ओर पुलिस प्रसाशन म द्वारा युवाओं के साथ बर्बरता से हुई लाठीचार्ज से भी युवा शारारिक और मानसिक रूप से आहत है इन दोनों ही महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर पीएम से आग्रह किया जाएगा की दोनों ही मामलों में में सीबीआई जांच हो ताकि दोनो ही मामलों से जुड़े लोगों को न्याय मिल सके।