• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

श्रीनगर में आईईसी कार्यशाला में स्वास्थ्य संवाद में पत्रकारों के सुझाव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत रहे मौजूद

Feb 21, 2023
In the IEC workshop in Srinagar, suggestions were given to the journalists in the health dialogue, Health Minister Dr. Dhan Singh Rawat was present
Spread the love
श्रीनगर। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को श्रीनगर में आईईसी मीडिया कार्यशाला एवं स्वास्थ्य संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें रुद्रप्रयाग, पौड़ी, श्रीनगर से पहुंचे पत्रकारों से स्वास्थ्य संवाद के जरिए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में व्यापक रूप से सुधार हेतु सुझाव लिये गये। पत्रकारों द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं पर दिये गये सुझावों पर चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि मीडिया के सुझाव स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए संजीवनी बनेगा। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो को मीडिया संवाद में रखा। साथ ही मीडिया द्वारा सकारात्मक पहलुओं पर जानकारी देने पर आभार प्रकट किया गया। कहा कि मीडिया संवाद कार्यक्रम प्रत्येक जिले में आयोजित किया जा रहा है।
आईईसी कार्यशाला में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पत्रकार भी अपना फीडबैक दे सकते है। पत्रकारों से मिलने वाले फीडबैक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार का आयाम स्थापित करेगे। उन्होंने पत्रकारों से जिला मुख्यालय से लेकर सीएचएच एवं पीएचसी केन्द्रों पर भी निरीक्षण कर उसकी रिपोर्ट देने का आह्वान किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र सरकार लगातार सकारात्मक कदम उठा रही है। अस्तपालों में मोतियाबिंद की फ्री ऑपरेशन, संस्थागत प्रसव फ्री, साढ़े चार सौ प्रकार की दवाईयां फ्री, डायलिसिस, 265 ब्लड़ जांचे फ्री की जा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कैथ लैब, ट्रामा सेंटर बनाया जा रहा है। जबकि एमआरआई मशीन 15 दिनों में स्थापित हो जायेगी। स्वास्थ्य संवाद में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अस्पतालों में पर्ची से लेकर अल्ट्रासाउंड, जांचों सहित अन्य के दामों में एक रूपता लायी जायेगी। जिसके लिए जल्द प्रदेश स्तर पर निर्णय होगा। कहा कि हर ब्लॉक स्तर पर जल्द रोगी कल्याण समिति बनाने की योजना है। जिसमें विधायक अध्यक्ष एवं 11 लोग सदस्य रहेगे। समिति में पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य लोग शामिल रहेगे। स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज द्वारा बेस चिकित्सालय में लाभान्वित मरीजों की बेहतर डेटा तैयार करने की सराहना की। इस मौके पर सीएमओ पौड़ी डॉ. प्रवीन कुमार, मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय के एमएस डॉ. रविन्द्र बिष्ट ने अस्पतालों की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मातबर सिंह रावत, एसीएमओ डॉ. रमेश कुंवर, वीपी सिंह बिष्ट, राजीव रावत, शकुन्तला नेगी, समीर बिष्ट, मनमोहन पटवाल, डॉ. सुरेन्द्र सिंह, डॉ. ललित पाठक, डॉ. वक्की बख्सी, डॉ. मोहित सैनी, गणेश भट्ट, अरूण बडोनी, मनमोहन सिंधवाल, संजय पांडेय, संदीप पंवार, राजेन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।
स्वास्थय मंत्री से संवाद करते पत्रकार देवेंन्द्र गौड़
स्वास्थय मंत्री से संवाद करते पत्रकार देवेंन्द्र गौड़
स्वास्थ्य संवाद में पत्रकारों ने दिये सुझाव-
श्रीनगर। स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्रीकृष्ण उनियाल ने उप जिला चिकित्सालय श्रीनगर के इमरजेंसी विभाग में सुधार लाने, एयर एम्बुलेंस की सुविधा शुरु करने, मेडिकल कॉलेज द्वारा गांव-गांव में कैंप लगाने, सभी पत्रकारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिलाने, फ्री में होने वाली ब्लड़ जांचों की रिपोर्ट समय पर आने का सुझाव रखा। पत्रकार देवेन्द्र गौड़ ने वार्डो में साफ-सफाई रखे जाने हेतु बर्तनों की सफाई हेतु अलग से व्यवस्था करने, रेफर के समय खर्च होने वाला पैसा गोल्ड व आयुष्मान कार्ड के जरिए रिफंड करने की व्यवस्था करने तथा अस्पतालों में डॉक्टरों व स्टाफ के बेहतर व्यवहार अपनाएं जाने का सुझाव दिया। जबकि पत्रकार पंकज मैंदोली ने अस्पताल में बेहतर व्यवस्थाएं बनाने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री का आभार प्रकट करते हुए अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहर की ज्यादा दवाईयां लिखे जाने की व्यवस्था में सुधारे जाने का सुझाव दिया। पत्रकार कुलदीप, प्रदीप नेगी ने पौड़ी अस्पताल की निगरानी हेतु सीएमओ स्तर से अधिकारी नियुक्त करने का सुझाव दिया। पत्रकार कमल पिमोली ने मोबाइल स्वास्थ्य सेवा में सुधार करते हुए स्थानीय युवाओं को नर्सिंग से लेकर अन्य स्टाफ में नियुक्ति देने का सुझाव दिया। पत्रकार धमेन्द्र चौकियाल ने बेस अस्पताल में ब्लड़ बैंक की तरफ से ब्लड़ डोनेशन करने वालों की लिस्ट तैयार करनी चाहिए, ताकि दूर-दराज के मरीजों को ब्लड़ की आवश्यकता पड़ने पर ब्लड़ बैंक की डोनरों से संपर्क कर ब्लड़ डोनेशन हेतु तत्काल बुला सके। इसके साथ ही दूर-दराज से आने वाले मरीजों को देर होने पर अस्पताल स्तर से रहने की व्यवस्था हेतु हॉस्टल की सुविधा का सुझाव दिया। रुद्रप्रयाग से आये पत्रकार सुनीत चौधरी ने नियमित स्टाफ रखने, ब्लॉक स्तर के स्वास्थ्य केन्द्रों में तमाम सुविधाएं जुटाने एवं यात्रा सीजन में आम तीर्थयात्रियों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द देने का सुझाव दिया। पत्रकार मनोज उनियाल ने पर्ची काउंटरों पर मरीजों की भीड़ को देखते हुए ई पर्ची सिस्टम शुरु करने की मांग रखी। इस मौके पर पत्रकार संदीप थपलियाल, मुकेश बछेती, डॉ. देवीराम क्षेत्री, सुमति राज, मोहन मोंटी, विनय भट्ट, प्रदीप शाह, धनवीर बिष्ट, आशुतोष नेगी, परमानंद कुकरेती, सत्य प्रसाद मैठानी, सौरभ भारद्वाज, रविन्द्र असवाल, कार्तिकेय बहुगुणा, तनुज बडोनी, भगवान सिंह, अंकुर सिंह, अमन सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page