पौड़ी गढ़वाल। प्रदेश का शिक्षा विभाग हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। कभी कुछ शिक्षक अपने पठन-पाठन कार्य को लेकर चर्चाओं में रहते हैं तो कई बार शिक्षक अपने अभद्र व्यवहार को लेकर सुर्खियों में।
लेकिन ताजा मामला स्कूल में ठुमके लगा रही शिक्षिकाओं से जुड़ा हुआ है। जिसका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें शिक्षिकाएं जमकर ठुमके लगा रही हैं. वीडियो पौड़ी जिले का बताया जा रहा है. जब मामले को लेकर पौड़ी सीईओ आनंद भारद्वाज से संपर्क साधा गया तो उन्होंने वीडियो के बारे में जानकारी न होने की बात कही. हालांकि, उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई करने की बात की है।