उत्तरकाशी से एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहाॅ एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई वहीं तीन गंभीर घायल बताये जा रहे हैं।
दरअसल पूरी घटना मंगलवार की है जब देर रात उत्तरकाशी के शहीद पार्क ज्ञानसू में वाॅर मेमोरियल रीतिलिंग कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हर्षिल आर्मी 11 वीं बटालियन जेकलाई के चार जवान अचानक करंट की चपेट में आ गये।
करंट की चपेट में आने से एक जवान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं तीन अन्य करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये।
हादसे को देखते हुए बिना समय गवाये मौके पर मौजूद सेना के अन्य जवानों द्वारा रेस्क्यू आपरेशन चलाया गया। जिसके बाद घायल जवानों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुॅचाया गया। यहाॅ डाॅक्टरों ने फिलहाल घायन हुए अन्य जवानों की स्थिति को स्थिर बताया है।