पौड़ी गढ़वाल : ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत श्रीनगर गढ़वाल में बन रहे रेलवे टनल निर्माण में हो रही ब्लास्टिंग से लोगों में आक्रोश है। यहाॅ जीआईएण्ड आईटीआई मैदान के पास से बन रहे टनल के बाहर रेलवे प्रभावितों ने प्रदर्शन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
इस दौरान रेलवे प्रभावितों ने स्पष्ट किया कि अगर ब्लास्टिंग रोकी नहीं गई तो वें टनल में घुसकर आंदोलन शुरू कर देंगे। साथ ही परियोजना के निर्माण कार्य को भी रोका जायेगा। प्रभावितों की मांग है कि आबादी वाले क्षेत्रों के नीचे से होकर बन रहे टनल में विस्फोटकों का प्रयोग न किया जाये।

यहाँ विस्फोटकों के प्रयोग के स्थान पर मैनुअली या फिर टीबीएम के जरिए सुरंग का निर्माण किया जाये। लोगों का कहना है कि टनल निर्माण मे विस्फोटकों के प्रयोग से उनके घरों में दरारें पड़ रही है। वहीं आक्रोशित प्रभावितों ने स्पष्ट किया कि अगर ब्लास्टिंग बंद नहीं की जाती है तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
वीडियो देखें – https://www.youtube.com/watch?v=n51x0WCueN4