देहरादून : देहरादून के परेड ग्राउंड के पास धारा 144 लगाई गई है। लेकिन बावजूद इसके आज यहाॅ सैकड़ो बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या धारा 144 भर्ती घोटालों के लिए प्रदर्शन करने वाले युवाओं के लिए ही लगाई गई है या सभी के लिए..?
आखिर क्या है पूरा मामला बतातें है आपको।
दरअसल सरकार ने हाल ही में उत्तराखंड के अंदर नकल विरोधी कानून लागू किया है। प्रदेश में नकल विरोधी कानून लागू करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए आज भाजपा युवा मोर्चा ने एक आभार रैली निकाली।
मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बाइक रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आज युवा समझ चुका है कि जो कानून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लाए हैं वह युवाओं के हित में है। कहा कि कुछ लोग युवाओं को बरगलाने का काम कर रहे हैं, युवाओं को समझना होगा की यह कानून निष्पक्ष परिक्षा आयोजित करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
आपको बता दें कि परेड ग्राउंड के आस पास धारा 144 लगाई गई है। बावजूद इसके बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। आखिर क्या पर्दशन करने वाले युवा, सीबीआई जाॅच की मांग करने वाले युवाओं के लिए ही यहाॅ पर धारा 144 लागू की गई है। जब यह सवाल मंत्री रेखा आर्य से पूछा गया कि क्या यह धारा 144 सिर्फ प्रदर्शन कर रहे युवाओं के लिए है या फिर सभी पर लागू है इस पर सफाई देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि धारा 144 सभी के लिए लागू है और अभी कोई ऐसी शिकायत नहीं हुई है कि जो इस पर कार्रवाई की जाए।