श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखण्ड़ में जल्द ही महिला नीति (Women Policy in Uttarakhand) लागू की जायेगी। जिसके लिए महिला आयोग द्वारा प्राथमिक ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। जल्द ही ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जायेगा। श्रीनगर दौरे पर रही महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल द्वारा यह जानकारी दी गई। श्रीनगर पहुंची महिला आयोग अध्यक्ष ने यहां महिला थाने में पहुंच महिला संबंधी अपराधों की जानकारी ली गई। उन्होनें बताया कि जल्द ही उत्तराखण्ड़ में महिला नीति बनाई जायेगी।

महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि जब से उन्होनें महिला आयोग अध्यक्ष का पद संभाला, तब से उनकी यह प्राथमिकता थी कि पहाड़ के लिए एक महिला नीति बने। कहा कि उत्तराखण्ड़ को बने हुए 22 साल हो गये हैं लेकिन अभी तक प्रदेश की कोई महिला नीति नहीं है।
इस नीति में पहाड़ की महिलाओं को केन्द्र बिंदु बनाया गया है। कहा कि पहाड़ की महिलायें पहाड़ की तरह जीवन व्यतित करती हैं। महिला नीति के तहत प्रदेश की महिलाओं को लेकर विभिन्न योजनाओं का लाभ महिलाओं को दिया जायेगा। साथ ही उनके कार्यक्षेत्र के अनुसार उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। बताया कि महिला नीति को लेकर आम जनता से भी सुझाव लिए गये हैं जिन्हें ड्राफ्ट में शामिल किया गया है। कहा कि महिला नीति को लेकर आम जनमानस से भी सुझाव लिए गये हैं। प्राथमिक ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। जल्द ही ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जायेगा।
वहीं प्रदेशभर में स्पा सेंटरों के नाम पर चल रही वेश्यावृत्ति को लेकर भी महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि स्पा सेंटरों को लेकर महिला आयोग द्वारा गाइडलाइन तैयार किया गया है। जो शासन को भी भेज दिया गया है। कहा कि स्पा- मसाज सेंटरों में क्रास जेंडरिंग न हो यह प्राथमिकता में रखा गया है। आयोजित बैठक में सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, भाजपा नगर मीडिया प्रभारी अनुग्रह मिश्राा, समेत पुलिस के जवान व अन्य लोग मौजूद रहे।