चंपावत। चंपावत डीग्री काॅलेज के छात्रों ने काॅलेज परिसर के सामने के क्षतिग्रस्त भूमि का निर्माण कार्य कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होनें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विरोध में आक्रोश भी व्यक्त किया। युवाओं का कहना है कि मुख्यंमत्री की विधानसभा के मुख्य महाविद्यालय के ये हाल हैं और सीएम डीग्री काॅलेज की सुध भी नहीं ले रहे हैं।
छात्रों का कहना है कि तीन साल पूर्व आपदा के दौरान महाविद्यालय का प्रांगण क्षतिग्रस्त हुआ है। जिला मुख्यालय के महाविद्यालय के ये हाल है तो और जगह के हाल कैसे होंगे यह सोचनीय विषय है। आक्रोशित छात्रों ने तंज स्वरूप मिष्ठान वितरित कर व हैंडसम धामी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए अपना विरोध व्यक्त किया।
कहा कि इस सबंध में अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधियों तक पत्राचार किया गया है, लेकिन हालात जस के तस हैं। मुख्यमंत्री भी अपनी विधानसभा के मुख्यालय सिथत काॅलेज की सुध भी नहीं ले रहे हैं।