पौड़ी गढ़वाल । एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन पौड़ी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी पौड़ी ने पुलिस बैरक, सी0पी0सी0 कैन्टीन, व्यायामशाला, मनोरंजन कक्ष, जी0डी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरमरी, स्टोर, परिवहन शाखा, यातायात कार्यालय एवं फायर सर्विस का निरीक्षण करते हुए विभिन्न दिशा-निर्देश दिये।
वार्षिक निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा गार्द की सलामी लेने के बाद क्वाटर गार्द का निरीक्षण किया गया। यहॉ बैरक का निरीक्षण करते हुए बैरक में अनुशासन बनाये रखने व बैरक के आस-पास साफ-सफाई के साथ-साथ जवानों को पूर्ण सुविधा देने के निर्देश दिये। साथ ही जिले में बाहर से ड्यूटी पर आने वाले पी0ए0सी0 के जवानों के लिए अलग से बेडिंग रखने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

वहीं एसएसपी पौड़ी द्वारा स्टोर कार्यालय में आपदा उपकरणों का निरीक्षण करते हुए आपदा उपकरणों के रख-रखाव व तैयारी हालत में रखने हेतु दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही पुलिस लाईन में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करवाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही पुरानी सम्पत्ति को कण्डम कर नियमानुसार नीलामी की प्रक्रिया अमल में लाकर, आपदा प्रबन्धन उपकरणों को थानों की आवश्यकतानुसार आवंटित किए जाने, थानों को आवंटित की गई सरकारी संपत्ति का जी0पी0 लिस्ट से मिलान कर भौतिक सत्यापन करने हेतु क्षेत्राधिकारी एवं प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया गया।
इस दौरान एसएसपी पौड़ी द्वारा जवानों को अन्य अवाश्यक दिशा निर्देश दिए गये।