श्रीनगर। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत श्रीनगर गढ़वाल में बन रहे रेलवे टनल निर्माण में हो रही भारी ब्लास्टिंग से लोगों के भवनों में हलचल होने तथा दरारें पड़ने के आक्रोश को देखते हुए रेलवे एवं स्थानीय प्रशासन के साथ प्रभावितों की बैठक हुई। जिसमें स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द सुरंग निर्माण में निर्माणादायी कंपनी रित्विक द्वारा प्रयोग किये जा रहे भारी विस्फोटक सामाग्री पर रोक लगाने की मांग की।
एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह ने लोगों की समस्या सुनते हुए उक्त मामले में उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। बता दे कि कुछ दिन पहले लोगों ने GI & ITI मैदान में चल रहे सुरंग निर्माण कार्य के दौरान रेलवे का निर्माण कार्य रोकते हुए प्रदर्शन किया। जबकि चेतावनी दी कि जल्द भारी विस्फोट सामाग्री बंद नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। इस संदर्भ में एसडीएम श्रीनगर द्वारा प्रभावितों के साथ शुक्रवार को बैठक बुलाई थी। जिसमें प्रभावितों ने जल्द क्षेत्र का सर्वे कर सुरंग निर्माण में भारी विस्फोट सामाग्री पर रोक लगाने की मांग की।
एसडीएम श्रीनगर अजयवीर सिंह ने बताया कि रेलवे निर्माण को लेकर तकनीकी समिति का गठन किया गया है। जो कि 27 फरवरी को पहुंचकर सर्वे करेगी। कहा कि जनता की मांग पर 27 फरवरी तक ब्लास्टिंग कार्य को बंद किया गया है। कहा कि बैठक में हाईटेंशन लाइन की शिकायत पर शनिवार पर स्थलीय निरीक्षण किया जायेगा। कहा कि बैठक में अधिकांश शिकायत का निस्तारण किया गया।

इस मौके पर अनिल स्वामी, मनोज गुनसोला, रमेश रमोला, पवन, राहुल, वीरेन्द्र बिष्ट, बीपी नौटियाल, उमा देवी, अभिनव भंडारी, विमला नौटियाल, शोभित जोशी, सुनीता नौटियाल, मुन्नी पांडेय, पूजा गौतम, बिंदू नौटियाल, कौशल्या गुनसोला, ज्योति नेगी, जयदीप भट्ट, अमित धनाई, सतेन्द्र गुंसाई,विमला कोठियाल, बसंती जोशी, मुन्नी पांडे, सुनीता नौटियाल, जेपी सेमवाल, रमेश रमोला आदि मौजूद थे।