टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों टिहरी गढ़वाल के दौरे पर हैं। यहॉ उन्होनें तिवाड़गांव में रात्रि विश्राम किया। साथ ही ग्रामीणों से भी मुलाकात की। आज सुबह सीएम धामी ने तिवाड़गांव में मार्निग वॉक करने के साथ-साथ गांव के खेतों में पहुॅच काम भी किया। साथ ही उन्होनें यहाू ग्रामीण महिलाओं से मुलाकात कर उनकी जनससमयायें भी सुनी ओर उनका निराकरण करने का भी आश्वासन दिया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तिवाड़गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्यायें सुनी। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सीएम के गांव पहुॅचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। साथ ही रंगारंग कार्यक्रमों का भी यहॉ आयोजन किया गया।

आपको बता दें कि मुख्य सेवक आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत सीएम धामी विभिन्न जनपदों में रूककर वहॉ की समस्याओं को समझ रहे हैं साथ ही अधिकारियों के साथ समिक्षा बैठक कर रहे हैं। इस दौरान वे जनपद में ही रिवर्स पलायन की मिशाल बन रहे होमस्टे में रूककर पहाड़ के स्वच्छ वातावरण का लाभ भी ले रहे हैं। टिहरी में भी वे टिहरी झील के समीप बसे तिवाड़गांव के एक होम स्टे में रूके।