पौड़ी गढ़वाल : जब कानून व्यवस्था, शासन प्रशासन से भरोसा उठ जाये तो एक ही उम्मीद दिखती है भगवान में। इसकी बानगी देखने को मिल रही है पौड़ी गढ़वाल में यहॉ अंकिता भंडारी व किरण नेगी के दोषियों को सजा न मिलने पर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। यहाू कुछ पूर्व सैनिकों, आईएएस अधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा अंकिता भंडारी व किरण नेगी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर न्याय यात्रा का आयोजन किया गया है। आज न्याय यात्रा श्रीनगर गढ़वाल पहुॅची। यह न्याय यात्रा 2 मार्च तक आयोजित की जायेगी। यात्रा का समापन न्याय के देवता माने जाने वाले गोल्ज्यू देवता के मंदिर में होगा। आयोजित यात्रा में अंकिता भंडारी की मॉ व किरन नेगी के पिता भी शामिल है। यात्रा के आयोजकों का कहना है कि उन्हें हर जगह जनसमर्थन मिल रहा है लेकिन प्रशासन उनकी न्याय यात्रा में बाधा उत्पन्न कर रहा है।
श्रीनगर में मातृशक्ति सेवा पार्टी द्वारा आयोजित न्याय यात्रा नगर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से होते हुए विवि गेट तक पहुॅची। वहीं स्थानीय गोला पार्क में इससे पूर्व एक जनसभा भी आयोजित की गई। इस दौरान गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने भी न्याय यात्रा को अपना समर्थन दिया। यहाॅ विवि प्रतिनिधि अमन पंवार, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अनमोल भंडारी समेत छात्रम संगठन से जुड़े छात्रों ने भी न्याय यात्रा में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। साथ ही सरकार से दोषियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की।
मातृशक्ति सेवा पार्टी की ओर से आयोजित न्याय यात्रा में अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट महावीर फर्सवाण, पूर्व गढ़वाल कमीश्रनर एएस पांती, कमल ध्यानी सचिव न्याय यात्रा, डीसी थपलियाल महासचिव पूर्व उत्तराखण्ड़ सैनिक संगठन, आशुतोश नेगी, करन आदि मौजूद रहे।