श्रीनगर गढ़वाल। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशों पर जनपद भर में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत श्रीनगर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 5.29 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की किमत 50 हजार के करीब बताई जा रही है।
जनकारी के अनुसार रिवर टाप रेस्टोरेन्ट नियर स्वीत पुल श्रीकोट के पास चेकिंग के दौरान 26 फरवरी को 01 युवक से करीब 5.29 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई।
पूछताछ में पता चला कि उक्त युवक स्वयं के लिए व अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए स्मैक को स्थानीय युवाओं को ऊंचे दाम पर बेचता था। गिरफ्तार युवक के खिलाफ छक्च्ै ।ब्ज् के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। वहीं युवक के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है।
चेकिंग के दौरान गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई अजय कुमार, आरक्षी कमल रावत, संजय कुमार शामिल रहे।