श्रीनगर। टेस्ट ड्राइविंग के बहाने वाहन मांग उसे वापस न करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही उक्त व्यक्ति पर धारा 406 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमेड़ा जामनाखाल श्रीनगर निवासी ज्योति रावत पत्नी पुष्कर सिंह रावत ने कोतवाली श्रीनगर में खालिद कुरैशी के विरुद्ध नामजद एफ आई आर दर्ज ज्योति रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे जेठ संजय सिंह रावत की दूध की डेरी जामनाखाल गांव में है। उनके पति पुष्कर सिंह रावत ने एक छोटा हाथी खरीदी थी जिससे वे दूध की सप्लाई करते थे। इस दौरान उनके पति की खालिद कुरैशी नाम के व्यक्ति जिसकी खिरसु में दूध की डेयरी थी से जान पहचान बनी। और खालिद कुरैशी के द्वारा टेस्ट ड्राइविंग के बहाने पर पुष्कर सिंह रावत से छोटा हाथी को दिनाक़ 13 मई 2022 को अपनी एक अन्य डेरी में देहरादून लेकर चले गया।
लेकिन जब भी वाहन स्वामी द्वारा अपने वाहन को वापस किये जाने को लेकर मांग की जाती तो खालिद कुरैशी आजकल में वाहन वापस करने की बात करता। जिसके बासद परेशान होकर वाहन स्वामी की पत्नी द्वारा कोतवाली श्रीनगर में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।

12 फरवरी को मुकदमा पंजीकृत होने के बाद एसएसपी पौड़ी के निर्देषों पर प्रभारी निरीक्षक रवि सैनी द्वारा एसआई संतोष पैथवाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा उक्त व्यक्ति के मूल गांव छुटमलपुर थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर क्षेत्र और मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश में दबिश दी गई। काफी खोजबीन के बाद उक्त व्यक्ति को छोटा हाथी के साथ 26 फरवरी को देहरादून स्थित भनियावाला कोतवाली डोईवाला से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई संतोष पैथवाल, एसआई रणवीर रमोला, का0 प्रदीप नौटियाल मौजूद रहे।