श्रीनगर गढ़वाल। निसणी गांव में जल जीवन मिशन की पाइप लाईनों को बिछाये जाने में हो रही लापरवाही का संज्ञान लेते हुए पेयजल संस्थान विकास एवं निर्माण निगम श्रीनगर गढ़वाल की अधिशासी अभियंता ने ठेकेदार को फटकार लगाई है। साथ ही पेयजल लाइन से घायल हुए व्यक्ति के उपचार का भुगतान करने का नोटिस भी जारी किया है।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पूर्व पौड़ी ब्लॉक के अंतर्गत निसणी गांव में जल जीवन मिशन की खुली पाइपलाइन पर उलझकर गांव का एक ग्रामीण मनबर सिंह घायल हो गया था। घायल मनबर को पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। जहॉ उक्त ग्रामीण का उपचार चला।
ग्रामीणों से जब पेयजल लाईनों को बिछाये जाने को लेकर जानकारी जुटाई गई तो ग्रामीणों ने बताया कि यहॉ ठेकेदार द्वारा पेयजल लाइनों को भूमिगत करने के बजाय खुला ही छोड़ दिया गया। जिससे आये दिन ग्रामीण इनपर अलझकर चोटिल हो जाते हैं।

जब इसकी जानकारी पेयजल संस्थान विकास एवं निर्माण निगम श्रीनगर गढ़वाल अधिशासी अभियंता दीक्षा नौटियाल को मिली तो उन्होनें उक्त ठेकेदार को नोटिस भेज कार्यवाही कर घायल बुजुर्ग के ईलाज हेतु पूरा भुगतान करने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार की महत्वकांशी योजना होने के चलते वें इस पर नजर बनाये हुए हैं, व खुद समय समय पर कार्य की गुणवत्ता की जॉच भी कर रही हैं।
परियोजना से होंगे 22938 परिवार लाभान्वित
इस दौरान अधिशासी अभियंता दीक्षा नौटियाल ने बताया कि श्रीनगर शाखा के अंतर्गत चार ब्लॉकों जिसमे पाबों, पौड़ी, थलीसैण और खिर्सू ब्लॉक में जल जीवन मिशन का कार्य चल रहा है। बताया की इस कार्य योजना को दो चरणों में बांटा गया है। कहा कि पहले चरण में स्वीकृत लागत 33.96 करोड़ है, जिसका कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इस परियोजना में कुल 232 ग्राम पंचायत व 434 राजस्व ग्राम है। कहा कि इस परियोजना से 22938 परिवार लाभान्वित होंगे। जहां प्रथम चरण में 289 ग्राम पंचायतों के 16000 परिवार इस योजना से लाभान्वित हो गए है। इसके अलावा द्वितीय चरण में कुछ योजनाए एक से दो करोड़ की है और कुछ पेयजल पम्पिंग योजनाए पांच करोड़ से ऊपर की है इसमें कुल 150 योजनाएं है जिसमे 185 ग्राम पंचायत है व 1264 परिवार है जो इससे लाभान्वित होंगे।
दीक्षा नौटियाल ने बताया कि सरकारी स्कूलों, आंगनवाड़ी को पानी की आवश्यकत अधिक होती है। इसके लिए उनके द्वारा अधिनस्तों को आदेश जारी कर दिए गए है। अगर कहीं भी कोई भी स्कूल इसमें छूट गया है, तो तुरंत वहां कार्य शुरू कर जल्द पानी पहुँचाया जाये। बताया कि अगर कहीं भी किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उन्हें सूचित करे त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्या का समाधान निकालास जायेगा। अगर कोई भी ठेकेदार कार्य में लापरवाही करता है तो उनपर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी।