हरिद्वार। रूडकी शहर और देहात क्षेत्रों की सडकों पर युवा बाइक पर स्टंट कर मौत का खेल खेल रहे है। दरअसल रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गंगनगर पटरी पर एक युवक का बाइक पर स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। विडियो में युवक सड़क पर कई बार बाइक पर स्टंट करते हुए दिख रहा है। इस दौरान यहॉ आवाजाही करने वाले लोग भी इसी सड़क से होकर गुजर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक पिछले दो साल से बाईक पर स्टंट सीख रहा है।
वही आवाजाही वाली सड़कों पर इस तरह स्टंट करने को लेकर एसएसपी हरिद्वार का कहना है कि कुछ दिनों पहले नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया था और 318 युवकों के चलान काटने के साथ जुर्माना भी वसूला था। इसके साथ ही अभिभावकों को बुलाकर भी काउंसिल कराई गई। लेकिन अभी इस तरह की घटनाएं हो रही है। इसको लेकर भी अभियान चलाया जाएगा और ऐसे स्टंट राइडरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।