पौड़ी गढ़वाल। रिखणीखाल तहसील के अंतर्गत बीते 06 फरवरी, 2023 को बसड़ा-अमडण्डा मोटर मार्ग में सड़क हादसा हो गया था। यहॉ अमडण्डा मल्ला के पास वाहन संख्या न्ज्ञ12ज्ठ.0805 दुर्घटनाग्रस्त होकर ऊपर की सड़क से नीचे की सड़क पर गिर गया था, जिसमें चालक सहित 06 व्यक्ति सवार थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में 02 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी साथ ही 03 व्यक्ति घायल व 01 व्यक्ति को हल्की खरोंचे/चोटें आई थी।
दुर्घटना के बाद अब जिला मजिस्ट्रैट गढ़वाल ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु उप जिला मजिस्ट्रैट, लैंसडाउन को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने संबंधित जांच अधिकारी को वाहन की मजिस्ट्रीयल जांच 15 दिवस के अंदर पूर्ण करते हुए जांच आख्या जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।