श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखण्ड़ में भारी भूकंप आने की चेतावनी के बाद से ही प्रशासन मुस्तैद है। इस बीच आज यानी गुरूवार को पौड़ी जिले में 2.4 मैगन्ट्यूड का भूकंप दर्ज किया गया। इसकी डेप्थ 5 किमी बताई जा रही है। साथ ही इसका सेंटर श्रीनगर गढ़वाल बताया जा रहा है।
दरअसल जनपद के आपदा कंट्रोल रूम में तब अफरा-तफरी मच गई जब उन्हें पता चला कि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने अपनी वेबसाइट पर पौड़ी जिले में भूकंप के झटके का डाटा डाला है। इसके बाद आपदा कंट्रोल पौड़ी भी जानकारी जुटाने में लग गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर पौड़ी जिले में 2.4 मैगन्ट्यूड का भूकंप आया। भूकंप इतना माइनर था कि अधिकांश लोगों को यह महसूस भी नहीं हुआ। लेकिन नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के भूकंप की जानकारी साझा करने के बाद जिले में हलचल मच गया।
अधिकारियों का कहना है कि उन्हें भी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा भूकंप की जानकारी साझा करने के बाद इसका पता चला। लिहाजा 2.4 मैगन्ट्यूड के इस झटके को वें भी भूकंप मान रहे हैं, लेकिन इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है।