• Thu. Oct 5th, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

ड्रोन के जरिए टीबी की दवा पहुंचाई गई जुड़ा गांव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ट्रायल की सफलता पर पौड़ी की जनता को दी बधाई

Mar 2, 2023
ड्रोन के जरिए टीबी की दवा पहुंचाई गई यमकेश्वर ब्लॉक के जुड़ा गांव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ट्रायल की सफलता पर पौड़ी की जनता को दी बधाई
Spread the love

पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के जुड़ा गांव में ड्रोन के जरिए टीबी की दवा पहुंचाई गई, स्वास्थय के क्षेत्र में यह एक बड़ी उपलब्धी प्रदेश के लिए है। एम्स ॠषिकेश के कार्यकारी निदेशक डा0मीनू सिंह के सुपरविजन में टेलिमेडिसीन के अन्तर्गत प्रयोजित कार्यक्रम में ड्रोन द्वारा आज टीबी रोग की दवायें पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर ब्लाक के ग्राम जुड़ा में पहुंचायी गयी। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रमेश कुंवर ने बताया कि एम्स द्वारा प्रायोजित यह ट्रायल सफल रहा और आगे इस कार्य को धरातल पर लाते हुए ड्रोन से दवायें भेजने का कार्य किया जायेगा जिससे आकस्मिक स्थिति में यह योजना दुर्गम क्षेत्रों के लिये वरदान साबित होगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस ट्रायल की सफलता पर पौड़ी की जनता को बधाई दी कहा कि सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम जनता को बेहतर सेवायें पहुंचाने के उद्देश्य से नवीनतम प्रयोग कर रही है। जिसके परिणाम स्वास्थ्य क्षेत्र में दिख रहे हैं।
दरअसल पहाड़ी क्षेत्र होने के चलते यहॉ की भौगोलिक स्थिति भिन्न है। यहॉ 10 किमी की दूरी तय करने के लिए भी 30 से लेकर 50 किमी तक सड़क मार्ग का सफर तय करना पड़ता है। ऐसे में समय पर मरीजों का उपचार या उन्हें दवा उपलब्ध कराने में ये ड्रोन कारगर साबित होंगे। गुरूवार को एम्स अस्पताल ऋषिकेश ने ड्रोन के जरिए टीबी की दवा भिजवाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page