गैरसैंण। भराड़ीसैण में आयोजित होने वाले बजट सत्र को लेकर प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। जिलाधिकारी चमोली और पुलिस अधीक्षक व्यवस्थाओ का जायजा ले रहे हैं।
बजट सत्र के दौरान किसी तरह का कोई हुड़दंग न हो आंदोलनकारी भराडीसैण तक न पहुॅचे इसके लिए जगह-जगह बेरिकेटिंग की गई है। आपको बता दें कि भराड़ीसैण में आयोजित बजट सत्र में सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर अलग-अलग जगहो पर 11 बेरिकेड्स बनये गये हैं। वहीं आंदोलनकारियों व प्रदर्शनकारियो को दीवालीखाल तक की अनुमति दी गई है। साथ ही बजट सत्र के दौरान यहॉ 4 एएसपी, 10 डीएसपी, 50 एसआई, 30 हेडकांस्टेबल, 200 कांस्टेबल, 5 कम्पनी महिला पुलिस समेत 25 महिला एसआई के साथ एलआईयू फायर सर्विस भी तैनात रहेगी।
जिला अधिकारी चमोली हिमांशु खुराना का कहना है कि बजट सत्र को लेकर सभी ब्यवस्थाये पूरी कर ली गयी है। भराड़ीसैण में आयोजित होने वाले बजट सत्र को लेकर तयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पुलिस भी सुरक्षा की दृष्टि से ब्यवस्थाओ को चाक चौबंद करने में जुटी है