टिहरी । प्रदेश में बढ़ते सड़क हादसों को लेकर प्रषासन सख्त है। आला अधिकारी खुद सड़कों पर उतरकर सड़क नियमों का पालन न करने वालों पर कार्यवाही कर रहे हैं। टिहरी जिले के जिलाधिकारी सौरव गहरवार खुद सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर सड़क पर उतरे। यहॉ उन्होनें वाहन चलाते समय नियमो का पालन न करने वाले स्थानीय लोगों समेत नेता, अधिकारी, कर्मचारियों का चालान किया।
टिहरी जिले में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करवाने और वाहन नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ टिहरी डीएम डॉक्टर सौरभ गहरवार खुद सड़क पर उतर गए। डीएम ने खुद गाड़ियों के चालान किए और कई सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की गाडियों के चालान किए। साथ ही चम्बा नगर पालिका अध्यक्ष सुमना रमोला की गाड़ी का चालान भी किया। बता दें कि नगर पालिका अध्यक्ष के ड्राइवर ने सीटबेल्ट नही पहनी हुई थी।
नई टिहरी के प्रवेश द्वार डाइजर में डीएम डॉ सौरव गहरवार ने खुद ही गाड़ियों के चालान किए और कई सरकारी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के भी चालान किए।
जिलाधिकारी सौरव गहरवार ने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सभी को जागरूक होना जरूरी है। अब चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। ऐसे में नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा। सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान कई सरकारी अधिकारियों के वाहनों के भी चालान किए गए है।