• Sat. Sep 23rd, 2023

The uk pedia

We Belive in Trust 🙏

सैरगाह नही ग्रीष्म राजधानी में रहे सरकार – विक्रम सिंह नेगी

Mar 12, 2023
पत्रकारों से वार्ता करते प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी
Spread the love
श्रीनगर : गैरसैंण जाते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम के अतिथि गृह में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि विकास की गंगा पहाड़ से मैदान की और बहनी चाहिए । ग्रीष्मकालीन राजधानी के नाम पर केवल सैर सपाटा नही होनी चाहिए बल्कि सरकार को यहां पर समय व्यतीत करनी चाहिए और छः माह बैठकर कार्य करने चाहिए । उन्होंने कहा कि तीन साल ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद भी सरकार ने यहां से कार्य नही किए और न ही मंत्री अधिकारी यहां बैठे न ही ग्रीष्म कालीन राजधानी के परिपेक्ष में कोई कार्य हुए।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पर हो रहे अत्याचार एवम अन्याय बर्दाश्त नही किए जाएंगे भर्तियों में हो रहे घोटाले युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ है और आवाज उठा रहे युवाओं के खिलाफ दमनात्मक कार्यवाही बुरी तरह पीटा जाता है उत्तरकाशी के युवा द्वारा नकल विरोधी कानून के तहत शिकायत करने पर उसके ही ऊपर मुकदमा किया जाता है अंकिता भंडारी हत्याकांड में अभी तक वी आई पी का नाम उजागर नहीं हुआ है।जोशीमठ आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त भवनों की मुआवजा राशि के मानक के स्लैब में विरोधाभास है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता पर हो रहे अत्याचार एवम अन्याय बर्दाश्त नही किया जायेगा जिसको लेकर कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी । केंद्र सरकार द्वारा गौतम अडानी द्वारा किए गए घोटाले पर जे पी सी का गठन न करना सरकार की नीयत में खोट है और सरकार उन्हे बचाना चाहती है । उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर शीघ्र नियुक्ति करे । पत्रकार वार्ता में हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत पूर्व विधायक मनोज रावत एवम प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव महेश जोशी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page