श्रीनगर गढ़वाल : ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत श्रीनगर में बन रही रेलवे सुरंग निर्माण में विस्फोटकों के प्रयोग से रेलवे प्रभावितों में आक्रोश है। आक्रोशित लोगों ने आज श्रीनगर के जीएण्ड आईटीआई मैदान में चल रहे रेलवे सुरंग के अंदर घुसकर प्रदर्शन किया। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा टनल के गेट पर ही प्रदर्शनकारियों को रोक दिया गया। यहॉ रेलवे कर्मचारियों के साथ प्रभावितों की तीखी नोक झोंक भी देखने को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद प्रभावित टनल से बाहर निकले।

इस दौरान प्रभावितों ने स्पष्ट किया कि अगर ब्लास्टिंग रोकी नहीं जाती है तो वें कल से टनल के अंदर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। स्थानीय रेलवे प्रभावितों की मांग है कि नगर क्षेत्र के नीचे से गुजर रही रेलवे टनल निर्माण में विस्फोटकों का प्रयोग न किया जाये। इसके स्थान पर मैन्युअली कार्य किया जाये।