रामनगर । आगामी जी 20 बैठक को लेकर अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। आज कुमाऊं कमीश्रनर दीपक रावत, ने टेंपो ट्रेवल वाहन से ढिकुली क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे एवं जिलाधिकारी धीरज गवरियाल भी मौके पर मौजूद रहे। यहॉ उन्होनें अधिकारियों के साथ नए गांव से लेकर ढिकुली क्षेत्र तक निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए आपको बता दें कि आगामी 28 से 30 मार्च तक रामनगर के ढिकुली क्षेत्र में होने वाली जी-20 बैठक को लेकर जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है
आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ क्षेत्रों में सड़क पर अतिक्रमण एवं कुछ लोगों द्वारा सड़क पर निजी निर्माण सामग्री डालकर अतिक्रमण किया गया है। जिसे हटाने के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा उन्होंने रामनगर में कोसी बेराज पर रंग रोगन एवं सौंदर्य करण के कार्य पर प्रशंसा व्यक्त किया। वहीं लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों को लेकर किए जा रहे कार्याे में तेजी न होने से नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होनें अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा उन्होंने लखनपुर चौक क्षेत्र में बिजली के पोल पर झूलते हुए तारों को हटाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए साथ ही ढिकुली में होने वाली इस बैठक के कार्यक्रम स्थल पर भी पहुंचकर अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 20 मार्च तक यह सभी कार्य पूरा कर लिया जाएगा वही जी-20 की बैठक को लेकर किए जा रहे कार्यों के बाद कुछ लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि आपसी बातचीत के बाद इसका भी हल निकाल लिया जाएगा।