श्रीनगर। नगर क्षेत्र में किसी अराजक तत्व द्वारा गौ वंश के उपर सीमेंट का घोल डाल दिया गया। कुछ ही देर बाद यह सीमेंट का घोल इस गौ वंश पर पूरी तरह चिपक गया। जिससे गौं वंश को खासी दिक्कतें हो रही हैं। पूरा मामला श्रीनगर के श्रीकोट क्षेत्र का है। यहॉ किसी आराजक तत्व द्वारा यह हरकत की गई। सीमेंट का घोल पड़ने के बाद से ही गौ वंश परेशान है और इधर से उधर भटक रहा है अपने शरीर पर लगे सीमेंट के घोल को हटाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे दर्द के सिवा और कुछ नहीं मिल रहा है।
वहीं पूरे मामले पर गौ सेवा संवर्धन समीति श्रीनगर के सदस्यों का कहना है कि ऐसे आराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। कहा कि उनके द्वारा पुलिस प्रशासन से भी शिकायत की गई है। साथ ही गौ सेवा अध्यक्ष को भी इस सबंध में पत्र दिया गया है। कहा कि बेजुबान जानवरों के साथ इस तरह का कृत्य करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।