चमोली। अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण विधानसभा कूच किया। सैकड़ो की संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जंगल चट्टी लालमाटी में पुलिस बेरिकेट्स को पार करते हुए दीवाली खाल पहुंचे। यहॉ अंकिता भंडारी हत्याकांड, पेपर लीक, विधान सभा भर्ती घोटाला के साथ. जोशीमठ आपदा स्थायी राजधानी के मुद्वे को लेकर सरकार को घेरा। यहॉ आंदोलनकारियों व पुलिस प्रशासन के बीच तीखी नौंक झौंक भी देखने को मिली।
महिला कांग्रेस प्रदेश अध्य्क्ष . ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है अंकिता हत्याकांड मामले में दोषी को बचाने में लगी है, वही कांग्रेस नेत्री उषा राब्वत ने बताया कि भाजपा सरकार में महिलाये असुरक्षित है, अंकिता भंडारी के दोषियों को अभी तक ठोस सजा नहीं मिल पाई है। वीआईपी के नाम का खुलासा भी नहीं किया जा रहा है और न ही फास्ट टैªक कोर्ट में केस को लिया गया है। उन्होनें अंकिता के हत्यारों को सजा देने व दोषियों को फांसी देने की मांग की है।